Saturday, February 17, 2018

जिंदगी

"समर, तू भी तो एक दिन राख होगा, रस्में खाक होगा." 

"धुएं में उड़ेगे तेरे अक्ष, मिलेगी तुझे सच्ची बक्ष." 

"ना होगी चिंता, ना होगा दर्द; ना होगा गर्म माहौल, ना होगी सर्द." 

"रूह को मिलेगी खुशी अतिअंत; शुरुआत होगी नई, दुनिया के लिए अंत."

"बाक़ी है बचनी बस यादें, शब्दों में लोग ढूंढेगे इरादे."

No comments:

Post a Comment